एक सच्चे दोस्त को आप हेमशा अपनी बेवकूफी बता सकते हैं, वो ये नहीं सोचेगा कि आपने कुछ ऐसा किया है जो बदला नहीं जा सकता.
एक मजबूत दोस्ती को रोज-रोज बात करने या साथ रहने की ज़रुरत नहीं होती. जब तक रिश्ता दिल में जिंदा रहता है, सच्चे दोस्त कभी अलग नहीं होते.
तत्व ख़त्म हो जाने के बाद दोस्ती को मखौल मत बनाओ – बल्कि दोस्त रहते-रहते अलग हो जाओ. दोस्ती की लाश को दफना दो: ये सम्भाल कर रखने लायक नहीं है.
सबसे खूबसूरत खोज जो ट्रू फ्रेंड्स करते हैं वो ये है कि वे बिना अलग हुए अलग-अलग आगे बढ़ सकते हैं.
मित्र वो दुर्लभ लोग होते हैं जो पूछते हैं कि हम कैसे हैं और फिर हमारे उत्तर की प्रतीक्षा करते हैं.
सबसे अच्छा आइना एक पुराना दोस्त होता है.
एक दोस्त वो होता है जो खुद में यकीन करना आसान बना देता है.
एक दोस्त से अच्छा कुछ नहीं होता, जब तक चॉकलेट के साथ एक दूसरा दोस्त नहीं आ जाता.
एक अच्छा दोस्त एक मिनट के अन्दर बता सकता है कि आपके साथ क्या मामला है. बताने के बाद वो इतना अच्छा दोस्त नहीं लग सकता है.
अगर आप पता लगाना चाहते हैं कि सच्चा दोस्त कौन है, गड़बड़ कर दीजिये और मुसीबत के दौर से गुजरिये….फिर देखिये कौन आपके साथ टिका रहता है.
Friendship Quotes in Hindi
हर दोस्त हमारे अन्दर की एक दुनिया को दर्शाता है, एक ऐसी दुनिया जो शायद उसके आने से पहले पैदा नहीं हुई थी, और सिर्फ इस मुलाक़ात के बाद ही इस नयी दुनिया का जन्म हुआ.
जब आप लोगों से परफेक्ट होने की उम्मीद छोड़ देते हैं तब आप उन्हें उसके लिए पसंद कर सकते हैं जो वे हैं.
अगर आप खुद से दोस्ती कर लेंगे तो आप कभी भी अकेले नहीं होंगे.
मित्रता कांच के आभूषण की तरह है, एक बार टूट जाने पर इसे शायद ही कभी वापस उसी तरह जोड़ा जा सकता है.
लोग अकेले हैं क्योंकि वे पुल के बजाय दीवारों का निर्माण करते हैं।
एक दोस्त मेरे दिल का गीत जानता है और जब मेरी यादाश्त चली जाती है तो उसे मेरे लिए गाता है.
We hope that you’ll love our latest collection of Friendship Status in Hindi & Dosti Shayari. Which are the Best Status in Hindi collected by us. This page’s leading search terms are Friendship Status in Hindi, Dosti Shayari. Keep Visiting!!! We’ll update it soon. And yes, please take a look at our new collection of Mahakal Attitude Status & Funny Status in Hindi.