“वास्ता नही रखना तो फिर मुझपे नजर क्यूं रखता है? मैं किस हाल में जिंदा हूँ, तू ये सब खबर क्यूं रखता है ।”
“क्या करे जब किसी की याद आये हर धड़कन पे किसी का नाम आये, कैसे कटेंगे ये लम्हे इंतज़ार में उसके इश्क़ में हर घडी मेरी जान जाये ।”
“एक तु तेरी आवाज़ याद आएगी, तेरी कही हुई हर बात याद आएगी, दिन ढल जायेगा रात याद आएगी, हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी ।”
“आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद करने की लम्हें तो अपने आप ही मिल जाते हैं, कौन पूछता है, पिंजरे में बंद पंछियों को याद वही आते है, जो उड़ जाते है ।”
“दिल तेरी याद में आहें भरता है, मिलने को पल पल तड़पता है, मेरा यह सपना टूट न जाये कहीं, बस इसी बात से दिल डरता है ।”
“जादु है तेरी हर एक बात मे, याद बहुत आते हो दिन और रात मे, कल जब देखा था मैने सपना रात मे, तब भी आपका ही हाथ था मेरे हाथ मे ।”
“हर किसी के लिए युही हम विश नही करते, ये बात यही पर हम फिनिश नही करते, अगर हमारा SMS ना आए तो ये मत समझना की, हम आपको मिस नही करते ।”
“सुरज पास हो ना हो रोशनी आस पास रहती है, दोस्त पास हो ना हो दोस्ती आस पास रहती है, वैसे ही आप पास हो ना हो आपकी यादे हमेशा पास रहती है ।”
“मेरी यादें मेरा चेहरा मेरी बातें रुलायेंगी, हिज़्र के दौर में गुज़री मुलाकातें रुलायेंगी, दिनों को तो चलो तुम काट भी लोगे फसानों मे, जहाँ तन्हा मिलोगे तुम तुम्हे रातें रुलायेंगी ।”
“काश उस जाते हुए वक़्त को रोक सकते, आपके साथ गुजरा हर लम्हा जोड़ सकते, न जाने कितनी यादे जो आपने दी हमे, काश जिंदगी को हम पीछे मोड़ सकते ।”
We have also listed cute and sad miss you status in Hindi so show your missing feelings towards beloved ones. Hoping that you like Miss u status in Hindi and Miss You Shayari list. Also Browse our Latest collection of Sad Status & Sun Pagli Status.